झुन्नू बाबा
समस्तीपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधिक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद किया है। जिसमें नाइन एमएम का एक कार्बाइन, एक देसी कट्टा, कार्बाइन की 18 पीस गोली, कार्बाइन का मैगजीन, कार्बाइन का चार्जर और चार्जर में लोड पांच पीस गोली एवं दो मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पकाही वार्ड नंबर 9 निवासी बैजनाथ महतो, पकाही निवासी रामउदय महतो एवं रामलाल महतो के रूप में हुई है।
बुधवार को विभूतिपुर थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बीते 17 जनवरी को गुप्त सूचना के आधार पर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पकाही स्थित बैजनाथ महतो के घर से छापेमारी में एक कार्बाइन, एक राइफल, और दो देसी कट्टा सहित भारी मात्रा में गोली बरामद की गई थी।
इस मामले में बैजनाथ महतो की पत्नी सावित्री देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं बैजनाथ महतो की गिरफ्तारी के लिए रोसड़ा डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही थी। इसी दरमियान गुप्त सूचना के आधार पर पकाही गांव स्थित एक बगीचे में छापेमारी कर बैजनाथ महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर
रामलाल महतो और रामउदय महतो के घर में छिपाकर रखे भारी मात्रा में हथियार और गोली को बरामद किया गया है। जिसके बाद दोनों सहोदर भाइयों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि वैजनाथ महतो विभूतिपुर थाना कांड संख्या 20/23 का वांछित अभियुक्त था पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस की छापेमारी टीम में रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार, विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, एसआई प्रियंका कुमारी, एएसआई दिनेश कुमार सिंह, एएसआई राजेश कुमार सिंह एवं एएसआई मनोज कुमार व थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।