झुन्नू बाबा
समस्तीपुर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुधपूरा मां वीणा पेट्रोल पंप में बीते 11 जून को हुए आठ लाख रुपए के चोरी के मामले का पुलिस ने 26 जून को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने पंप के एक पूर्व मैनेजर और उसके पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने चोरी का सात लाख 51 हजार 500 रुपए और दो बोतल शराब बरामद किया है। जिनकी पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दुधपूरा निवासी अनिल कुमार तिवारी के पुत्र प्रभात कुमार, सुंदेश्वर तिवारी के पुत्र अनिल कुमार तिवारी और कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी गणेश सिंह के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है।
सोमवार को थाना क्षेत्र के जेल चौक पर मामले का खुलासा करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि घटना के उद्भेदन व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। आसूचना संकलन के दौरान टीम को गुप्तचरों एवं विश्वसनीय लोगों से जानकारी मिली थी कि घटना की रात प्रभात कुमार ने तीन-चार बार अपने घर से बाहर आना-जाना किया था। जिसके बाद टीम के द्वारा प्रभात को पकड़कर सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने चोरी करने की बात स्वीकार की। उसने पुलिस को बताया कि पंप मालिक अभय कुमार तिवारी उसके दयाद लगते हैं। पूर्व में वह उन्हीं के पंप पर काम किया करता था। बाद में उसकी संदिग्ध गतिविधि और दारूबाजी को देखते हुए उसे काम से हटा दिया गया था। पंप मालिक को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य से उसने पंप के नोजल मैन गुड्डू कुमार कर्ण को विश्वास में लेकर पंप की चाबी ले लिया था और पंप का शटर गिराकर केवल सेंटर लॉक किया था। जिसके बाद उसने योजना अनुसार शराब डिलीवरी ब्वॉय सौरभ कुमार को बुलाकर पंप के कैश मैनेजर अमरेश कुमार के साथ दारू पार्टी की और उल्टी का बहाना बनाकर चुपके से उसने सेंट्रल लॉक को खोल दिया था। इसके बाद सभी अपने अपने घर चले गए और बाद में प्रभात फिर से पंप पर वापस आया और चुपके से सटर उठाकर पंप के अलमीरा और काउंटर के दराज में रखे हुए आठ लाख सात हजार 733 रुपए निकाल लिया और उसे अपने घर में छिपा दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए रुपए एवं शराब बरामद किया है। वहीं, छापेमारी में पुलिस ने प्रभात के पिता अनिल कुमार तिवारी के कमरे से दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया। पूछताछ में अनिल कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह दोनों पिता-पुत्र शराब बेचते और पीते हैं। जिसके बाद पुलिस ने अनिल कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने छापेमारी कर शराब डिलीवरी ब्वॉय सौरभ कुमार को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि पंप पर हुए चोरी मामले में पंप के प्रोपराइटर अभय कुमार तिवारी के आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में थाना कांड संख्या 297/23 दर्ज किया गया था। जिसमें उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए पंप पर हुई चोरी में पंप कर्मियों की संलिप्तता की आशंका जतायी थी। पुलिस छापेमारी टीम में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, डीआईयू शाखा प्रभारी मुकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, एसआई केसी भारती, एसआई आनंद कश्यप, एसआई अनिल कुमार, एसआई राजन कुमार, पीएसआई वत्स राहुल हंस एवं थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।