समस्तीपुर: पेड़ के फंदे से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! विद्यापतिनगर,थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर ढेपुरा हॉल्ट रेलवे स्टेशन  के समीप धर्मगाछी में लगे आम के बगीचे में एक पेड़ पर एक अज्ञात शख्स का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। घटना मंगलवार देर रात की है । बताया जाता है कि मंगलवार की रात आम के बगीचे में कुछ गांव के बच्चे आंधी पानी के बाद आम चुनने के लिए गया थे।  तभी अचानक पेड़ से लटका शव पर नजर पड़ा । फिर उसने इस बात की सूचना आसपास के लोगों को दी।

 मौके पर लोगों का भीड़ जुट गया जुटी भीड़ द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई । पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दी है। वहीं शव की शिनाख्त करने को लेकर पुलिस लगातार कोशिश में लगी हुई है। हालांकि युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बताते हैं कि बाहरी होने की वजह से शिनाख्त करने में पुलिस को परेशानी हो रही है। मृतक ब्लू रंग का टी शर्ट व काला रंग का ट्राउजर पहने हुए हैं। युवक के पॉकेट से चार हजार रुपये व दो छोटा केक का पैकेट मिला हैं। घटना की सूचना मिलने पर दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसडीपीओ दिनेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। युवक का अभी तक पता नहीं चला है कि आखिर युवक कौन और कहा का रहने वाला है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पोस्टमॉर्टम की प्राइमरी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ खुलासा हो पाएगा कि आखिर युवक ने आत्महत्या की है या कुछ और कारण है। इधर इस मामले को लेकर गाँव मे चर्चा का विषय बना हुआ है जितनी मुँह उतनी बातें कही जा रही है!

Previous Post Next Post