झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! उत्पाद विभाग ने 26 जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशामुक्त जागरूकता रैली का आयोजन किया! इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर समाहरणालय कैंपस से उत्पाद विभाग के द्वारा नशामुक्ति को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाला गया जो शहर के पटेल गोलंबर से होते हुये मोहनपुर, सरकारी बस पड़ाव, कर्पूरी बस पड़ाव, काशीपुर होते हुये वापस उत्पाद कार्यालय आया! उन्होंने बताया कि युवा राष्ट्र के ऊर्जा होते हैं युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है!
यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा इस अभियान में जुड़ें देश के इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के तहत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करते है कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएंगे, क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से होनी चाहिए!हम सब मिलकर अपने ज़िले, राज्य, व देश को नशामुक्त करने का संकल्प ले! मौके पर एसआई ऋतु कुमारी, एएसआई चांदनी कुमारी, प्रशांत कुमार, पटोरी उत्पाद थाना से थानाध्यक्ष विनीत कुमार, राहुल कुमार एवं संजय रजक, रोसड़ा उत्पाद थाना से थानाध्यक्ष नीलकांत मिश्रा, रंजू कुमारी,निरंजन कुमार, एवं डब्लू कुमार आदि मौजूद थे !