झुन्नू बाबा
समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक नदी से एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है । मामला मथुरापुर ओपी क्षेत्र की है । अहले सुबह शौच के लिए निकले स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की जांच में जुट गई है । घटना के संबंध में पुलिस का बताना है कि महिला की पहचान पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निज़ामत गाँव की हरे कृष्ण कुमार की 26 वर्षीय पत्नी संगीता कुमारी के रूप में किया गया है ।
महिला के मुंह से झाग निकल रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा । फिलहाल शव को पुलिस ने जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । वही मृतका के बड़े भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि मेरी बहन पूर्व से ही मानसिक रोग की शिकार है उनका ईलाज़ समस्तीपुर से लेकर राँची के कांके अस्पताल से किया जा रहा था! इधर मथुरापुर ओपी अध्यक्ष मो0 खुशबुद्दीन ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह मथुरापुर ओपी क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी में तैरता हुआ एक महिला का शव देखा गया है तत्पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है ! उन्होंने बताया कि मृतका के भाई के द्वारा घटना के संबंध में एक आवेदन दिया गया है,आवेदन के आलोक में पुलिस जाँच करेगी !