समस्तीपुर: डीएम ने वर्षों से ज़िला मुख्यालय में जमे प्रधान लिपिक एवं कर्मियों को किया इधर से उधर। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिले में स्थित विभिन्न विभागों के अंतर्गत पदस्थापित कर्मियों का समीक्षोपरांत एवं प्रशासनिक दृष्टिकोण उनसे प्राप्त स्थानांतरण विकल्पो के आलोक में सॉफ्टवेयर  के माध्यम से रेंडमाइजेशन करते हुए स्थानांतरण किया गया।

समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों में 21 प्रधान लिपिकों, 91 उच्च वर्गीय लिपिकों एवं 100 निम्न वर्गीय लिपिकों का उनके विकल्प के आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्थानांतरण किया गया। बताते चलें कि इनमें से कई कर्मी पदस्थापना काल से जिला मुख्यालय में जमे हुए थे। इस बार स्थानांतरण प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन  द्वारा किया गया है ,जिसमें 20 अंचलों, 20 प्रखंडों ,04 अनुमंडल कार्यालय एवं 04 भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय समेत समाहरणालय के  विभिन्न शाखाओं में स्थानांतरित किया गया है।


स्थानांतरित कर्मियों को दिनांक 5 -07-2023 तक अपने नव पदस्थापन कार्यालय में योगदान कर लेना है, अन्यथा इसके बाद  वे स्वत:विरमित माने जाएंगे। इसके साथ ही नवनियुक्त 64 अमीनो का भी पदस्थापन विभिन्न अंचलों में किया गया है। ये सभी अमीन अभी विभिन्न अंचलों में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ,जो दिनांक 27-06-2023 को समाप्त हो रहा है । पहली बार इतनी संख्या में अमीनो का पदस्थापन विभिन्न अंचलों में किया  गया है।

आईसीडीएस कार्यालय के 28 लिपिक, 04 अकाउंटेंट, 119 महिला  पर्यवेक्षिका ,15 प्रखंड समन्वयक एवं 20 डाटा इंट्री ऑपरेटर का भी तबादला इसी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। डीआरडीए कार्यालय के मनरेगा अकाउंटेंट ,कनीय अभियंता ,पंचायत रोजगार सेवक, पंचायत तकनीकी सहायक, प्रधानमंत्री आवास योजना  के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ,अकाउंटेंट ,कार्यपालक सहायक एवं ग्रामीण आवास सहायक  तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यपालक सहायक आदि का  स्थानांतरण भी उनके विकल्पों के आधार पर इसी प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। जिला पंचायती राज कार्यालय के 93 पंचायत सचिवों ,55 तकनीकी सहायकों, 62 लेखापालों सह आई टी असिस्टेंटो तथा 361 पंचायत कार्यपालक सहायकों का स्थानांतरण भी इसी प्रक्रिया से किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आयुष डॉक्टर ,लेखापाल, काउंसलर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मियों का स्थानांतरण हुई इसी प्रक्रिया से किया गया है। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के तहत नियोजित आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों का भी स्थानांतरण इसी प्रक्रिया से किया गया है। स्थानांतरण के रेंडमाइजेशन प्रक्रिया को  स्थानांतरित होने वाले कर्मियों में से उपस्थित कर्मियों के द्वारा कंप्यूटर माउस को क्लिक करा कर  स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी की गई।

स्थानांतरित होने वाले कर्मियों की सूची जिले के एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इस मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त ,सिविल सर्जन ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,स्थापना उप समाहर्ता, डीपीओ आईसीडीएस ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं डीआईओ, एन आई सी तथा अन्य मौजूद थे।

Previous Post Next Post