समस्तीपुर: डीएम ने हकीमाबाद नागरबस्ती में बनने वाले पुल के लिए स्थल निरीक्षण किया। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा बाजार समिति में चल रहे निर्माण कार्य एव हकीमाबाद नागरबस्ती के राजघाट के बीच बनने वाले पूल के लिए स्थल निरीक्षण किया गया।  बाजार समिति मथुरापुर चल रहे निर्माण कार्यों जैसे प्रशासनिक भवन,सड़क, जल निकासी क योजनाएं , वेडिंग प्लेटफार्म, मीट मछली के बिक्री स्थल इत्यादि के प्रगति की भौतिक स्थिति का अवलोकन किया गया।  बाजार समिति में ये निर्माण कार्य बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड  द्वारा किया जा रहा है। 

निरीक्षण के दौरान वेडिंग प्लेटफार्म के लिए बनाए जा रहे सीढ़ियां के बगल में दिब्यांगजनों के रैम्प बनाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा सहायक अभियंता,बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड को दिया गया।                                   इसके बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद एवम वारिसनगर प्रखंड के नागरबस्ती के राजघाट के बीच बनने वाले पूल के निर्माण  के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। इस पूल की लंबाई 333 मीटर है। इस बहुप्रतक्षित पूल का निर्माण बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा किया जाना हैं। इस पूल के निर्माण से शहर में लगने वाले जाम की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही यह एक तरह से बायपास का काम करेगा। इस पूल के लिए अप्रोच पथ की चौड़ाई बढ़ाने के लिए आर डब्लू डी एवम बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड को निर्देशित किया गया।

Previous Post Next Post