समस्तीपुर: जीएस व रिमोट सेंसिंग दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

सामस्तीपुर ! डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अभियंत्रण महाविद्यालय मेॆ जी आई एस एवं रिमोट सेंसिॆग पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम  की शुरूआत की गई। कार्यक्रम मे बोलते हुये कुलपति डा पीएस पांडेय ने कहा कि जल प्रबंधदन के क्षेत्र में रिमोट सेंसिग से काफी सहयोग मिल  सकता है। उन्होने कहा कि कृषि के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिये जिससे कि किसानों को सहूलियत मिल सके। उन्होंने कहा कि कृषि कार्यों को लेकर भारत सरकार ने सैटेलाइट का प्रक्षेपण ही किया है। इससे कृषि के क्षेत्र मे नई क्रांति आ रही है। लोगों को मौसम की जानकारी तथा अन्य उपयोगी जानकारी ससमय लोगों को मिल रही है। रिमोट सेसिॆग से भी काफी लाभ होगा । 

कार्यक्रम मे् एन आर एस इ , इसरो के निदेशक डा वीएम चौधरी ने कहा कि रिमोट सेसिॆग से भूमि एवं जल प्रबंधन मेॆ कृषि वैज्ञानिकोॆ एवं किसानों को बहुत फायदा होगा। इसीलिये कुलपति डा पांडेय के आग्रह पर इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। डा अंबरीष कुमार , अघिष्ठाता , अभियंतेेरण महाविद्यालय ने प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे मेॆ ॆ विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के बाद डा एस से जैन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रशिश्रण कार्यक्रम मेॆ कालेज के वैज्ञानिकगण तछा पचास से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं।

Previous Post Next Post