झुन्नू बाबा
समस्तीपुर/हलई :- समस्तीपुर जिले के हलई ओपी की पुलिस ने दरवा पंचायत से एक युवक को देसी कट्टा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक अन्य युवक मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया।
मामले को लेकर पटोरी एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि हलई ओपी की पुलिस को सूचना मिली कि दरबा गांव में दो व्यक्ति हथियार के सथ गाँव मे गाली गलौज कर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुये गश्ती गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया जहां दोनों युवक वहां से भागने लगे।
पुलिस ने पीछा करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, वहीं एक अन्य युवक वहां से फरार हो गया। गिरफ्तार युवक की पहचान उसी गांव के राम इकबाल राय के पुत्र देवकांत राय के रूप में की गई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है।
वहीं फरार हुए युवक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।वहीं पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को मेडिकल जाँच के लिए सदर अस्पताल भेजा जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है !