झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा एसएच-88 रोड में डैनी चौक से आगे दलसिंहसराय में निर्माणाधीन आरओबी का औचक निरीक्षण किया गया। इस आरओबी में कुल 22 स्पैन का निर्माण होना है, जिसमें से 19 स्पैन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। बाकी 03 में निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिला पदाधिकारी के द्वारा डी जी एम बीएसआरडीसीएल एवं संवेदक को निर्देश दिया गया कि 15 अगस्त तक इस आरओबी को परिचालन योग्य बनाना सुनिश्चित करें। डी जी एम एवं संवेदक के द्वारा इस पर सहमति व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया गया कि इस आरओबी का निर्माण 15 अगस्त तक पूर्ण करा कर परिचालन प्रारंभ करा दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ,दलसिंहसराय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दलसिंहसराय डी जी एम बीएसआरडीसीएल एवं उनकी टीम तथा संवेदक उपस्थित थे।