समस्तीपुर: छात्रा हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• एक पिस्टल दो देशी कट्टा,35 ज़िंदा कारतूस बरामद

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथपुर के राजधानी चौक पर बीते 23 जून को कोचिंग से वापस लौट रही छात्रा की गोली मारकर हत्या मामले में एसआईटी ने घटना के 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का मुख्य आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल के अलावा एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा और अलग-अलग हथियारों में प्रयुक्त होने वाले 35 गोली, मुखिया प्रत्याशी रानी देवी का पुल छाप का 50 पंपलेट एवं पांच कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर वार्ड नंबर तीन निवासी हरेकृष्ण सिंह के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। 

रविवार को विभूतिपुर पर थाना क्षेत्र के राजधानी चौक पर एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर समस्तीपुर एसपी ने इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि घटना के सफल उद्भेदन व इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रोसड़ा डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने घटना के 24 घंटे के अंदर हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुंदन कुमार सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में आरोपी कुंदन है घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर उसके चाचा ललन सिंह उर्फ लूल्हा और समीर भारती ऊर्फ पप्पू के संयुक्त घर प्रांगण में स्थित बथान के भूस्कार में छुपा कर रखे गए घटना में प्रयुक्त पिस्टल के अलावे भारी मात्रा में हथियार और गोली एवं पांच कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि कोमल और कुंदन के बीच पूर्व से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था। बीच में कुछ अनबन होने के बाद कोमल किसी दूसरे लड़के से बात करने लगी थी। जिसे कुंदन बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने गोली मारकर कोमल की हत्या कर दी। समस्तीपुर एसपी ने बताया कि आरोपी कुंदन का चाचा ललन सिंह एक शराब माफिया है और उसी ने कुंदन को घटना के लिए हथियार मुहैया कराया था। वहीं ललन सिंह उर्फ लूल्हा और समीर भारती ऊर्फ पप्पू की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी छापेमारी कर रही है, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी टीम में रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार, विभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल, एसआई नवीन कुमार, एएसआई दिनेश कुमार सिंह, एएसआई राजेश कुमार सिंह एवं एएसआई मनोज कुमार शामिल थे।

Previous Post Next Post