झुन्नू बाबा
समस्तीपुर: उजियारपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक बाईक सवार युवक से हुई, लूट मामले का उजियारपुर पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए, घटना में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूटे गए रूप्यों में से 10 हजार रूपए, तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार तीनों बदमाशों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव निवासी, रामजी दास के पुत्र दिपेश कुमार, चांदचौर कुर्मी टोल निवासी, रंजीत कुमार राय के पुत्र छोटू कुमार उर्फ अमित कुमार, तथा निरंजन राय के पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गयी है। उक्त जानकारी उजियारपुर थाना परिसर में आयोजित, प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडे ने दिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकबिदौलिया गांव निवासी, संतोष कुमार मिश्रा अपने घर से एनएच 28 होते हुए समस्तीपुर जा रहे थे कि, इसी दौरान तीन बदमाशों ने बलपूर्वक उनसे एक लाख रूपए व पर्स आदि छीन लिया था। जिसके बाद पुलिस पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर महोदय के निर्देश के बाद बनी टीम ने घटना से संबंधित अनुसंधान शुरू कर दिया, तथा घटना में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से लूटे गए रूपए में से 10 हजार रूपए भी बरामद किए गये हैं। घटना उद्भेदन के लिए बनी टीम में एसडीपीओ दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष उजियारपुर डॉ अनिल कुमार, प्रशिक्षू पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।