झुन्नू बाबा
समस्तीपुर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया जहां अचानक रैक पॉइंट पर खड़ी मालगाड़ी के इंजन चल कर बेपटरी हो गई । मामला पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर - मुजफ्फरपुर रेल खंड के बीच करपुरीग्राम स्टेशन की है । अचानक हुए हादसे से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया घटना की सूचना तत्काल रेल अधिकारियों को दी गई जिसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे राहत और बचाव कार्य में जुट गए । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि करपुरीग्राम स्टेशन के रैक पॉइंट पर खड़ी मालगाड़ी से सीमेंट अनलोड किया जा रहा था । तभी अचानक मालगाड़ी की इंजन चल कर बेपटरी हो गई । इस दौरान इंजन के चार चक्के पटरी से उतर गए । वहां काम कर रहे मजदूरों के द्वारा तत्काल घटना की सूचना रेल अधिकारियों को दी गई ।
जिसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंच राहत और बचाव में जुट गए हैं । रेल के अधिकारी जांच में जुटे हैं कि आखिर खड़ी ट्रेन की इंजन कैसे चल कर बेपटरी हो गई । हालांकि इस मामले पर फिलहाल कोई भी रेल के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं । स्थानीय लोगो ने बताया कि रेल अधिकारियों एवं कर्मियों के लापरवाही के कारण लगातार रेल हादसा हो रहा है, स्थानीय निवासी शम्भू भगत ने बताया कि कल ही नई दिल्ली स्टेशन पर रेल कर्मियों के लापरवाही के कारण एक महिला यात्री की मौत हो गई वहीं उन्होंने कहा कि रेल कर्मियों के लापरवाही ही थी कि बालासोर में एक साथ तीन ट्रेन आपस मे टकरा गया जिसमें सैकड़ों रेल यात्रियों ने अपनी जान गवां दिया है! एक रेल कर्मी ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि 8 घंटे की डयूटी के बजाय 16 घंटे काम लिया जाने लगा है अधिकारी जबरन काम करवातें है जिससे रेल कर्मी तनाव में रहकर कार्य करतें हैं !