झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भगीरथपुर नगर निगम वार्ड नं 7 के खरौरी के पास वाले बंसवारी में बीती रात भीषण आग लग गया था आग बहुत ज्यादा तेज और विशाल था भागीरथपुर के मुस्लिम टोला के सभी नौजवानों के तत्परता और मेहनत से बोडिंग चालू कर के आग पे काबू पाया गया जानकारी के अनुसार कोई जलता हुआ राख फेक गया था जिस वजह से आग लगी।
सब से पहले भागीरथपुर के सामाजिक कार्यकर्ता आमिर शाद की नजर आग पे पड़ी रात के एक बजे सभी गहरी नींद में सोये हुये थे उन्होंने हल्ला कर के सब को बुलाया और खुद से पहले पानी डाल कर फिर बोरिंग चालू करवा कर आग पे काबू पाया गया थोड़ी और देरी होती तो आग अपने चपेट में कई इलाके को ले सकता था जहा आग लगी उसके अगल बगल झोपड़ी के सैकड़ों मकान है और सभी खेत में सुखा मकई लगा इस वजह से आग और ज्याद् फैल सकता था लेकिन सभी की सतर्कता से आग पे जल्द समय रहते काबू पाया गया ,आग को बुझाने वाले में आमिर शाद, सफी आलम, रुस्तम , मजहर आलम फैजू, मिन्टू, महताब आलम, नौशाद आलम, जिशान, फैसल, फैजान, गोलू, राजा साकिद, नाज, फरहाद, और गांव के लोग वही खरौड़ी के सभी लोगो की सजगता से भयानक आग पे काबू पाया गया और बड़े हादसे होने से बचाया गया समय रहते अगर आग पे काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।