झुन्नू बाबा
समस्तीपुर डीएम योगेंद्र सिंह एवं एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर बकरीद पर्व को लेकर जिले और शहर में विधि व्यवस्था के लिए सदर एसडीओ दिलीप कुमार व सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में बुधवार को समाहरणालय परिसर से एक फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के नगर, मुफ्फसिल, मथुरापुर ओपी एवं मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में निकाला गया।
सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि समस्तीपुर जिले के सभी थाना, अनुमंडल, प्रखंड इत्यादि स्थानों पर बकरीद पर्व को आपसी भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक करवा ली गई है। एसडीओ दिलीप कुमार ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का पर्व समस्तीपुर जिले के अंदर संपन्न कराया जाएगा। इसे लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया और लोगों को संदेश दिया गया है कि शांतिप्रिय तरीके से बकरीद का त्योहार मनाएं। बकरीद के त्योहार पर एक दूसरे पर टीका टिप्पणी नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के लोगों पर रहेगी विशेष नजर। मौके पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, एसआई सुनील कुमार, एसआई आनंद कश्यप समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।फ्लैग मार्च समाहरणालय से होते हुये कर्पूरी बस पड़ाव, ताजपुर रोड, पुरानी पोस्ट ऑफिस रोड, आर्य समाज रोड मगरदही घाट, होते हुये गोला रोड, बड़ी मस्जिद, बहादुरपुर स्टेशन रोड, राम बाबू चौक, मारवाड़ी बाजार होते हुए समाहरणालय पहुँचा!