समस्तीपुर: बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर मारी गोली, ईलाज़ को सदर अस्पताल में भर्ती। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मोरवा ब्लॉक के समीप देर शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। युवक की पहचान मोरवा ब्लॉक निवासी कुमार संभव के रूप में हुई। बताया गया है कि बदमाशों ने युवक को घर से बुलाकर ले गए। ब्लॉक के समीप अचानक से पीछे से गोली मारकर जख्मी कर दिया। घटना के बाद  परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहा चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।घटना के संबंध में जख्मी की मां ने बताया कि गांव के गुणानंद झा के पुत्र हरि कुमार ने अपने एक अन्य मित्र के साथ उसे घर से बुलाकर ले गया। 

इसके कुछ देर बाद उसे गोली मार दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के साथ उनका किसी तरह का कोई विवाद नहीं है। परिजनों ने उसे इलाज को लेकर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया। इधर मामले में सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है। युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था लेकिन जख्मी के परिजनों ने एक्सरे के बहाने युवक को अस्पताल से लेकर चले गए पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है वही इस मामले में हर बिंदु पर जांच की जाएगी


बाइट:सदर डीएसपी,संजय कुमार पांडेय

बाइट:जख्मी युवक की माँ

Previous Post Next Post