झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनोज कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संदीप कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश - सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर, ने कहा
मनुष्य एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्राणी है; योग तीनों के बीच संतुलन विकसित करने में मदद करता है। योग को अपनाएं और रोग को दूर भगाएं।योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करें ।जिसमें पवन कुमार झा, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार-2 विशेष न्यायाधीश, उत्पाद न्यायालय 2 कैलाश जोशी, षष्ठम् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,संदीप कुमार मिश्रा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश - सह-सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर, रविन्द्र कुमार राय, सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार राय, अष्ठम् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष पाण्डेय, नवम् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, समस्तीपुर एवं समस्तीपुर न्याय मंडल के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं व्यवहार न्यायालय, समस्तीपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, समस्तीपुर के सभी कर्मीगण शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक डॉ० वरुण एवं अभिषेक राज के द्वारा किया गया। उनके द्वारा योग के विभिन्न पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ इस अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण द्वारा प्रत्येक दिन योग करने की शपथ भी ली गई ताकि स्वस्थ्य समाज का विकास हो सके। मौके पर सहयोगी संस्था आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा,अधिवक्ता रवि शंकर चौधरी आदि मौजूद थे।