झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! मथुरापुर ओपी पुलिस ने बीती रात मुजफ्फरपुर ज़िले से अपहरण के दो आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल जाँच के बाद न्यायीक हिरासत में भेज दिया है ! बताया जाता है कि दरभंगा ज़िला की सदर थाना क्षेत्र के चुनापट्टी के उमेश पांडेय की पुत्री प्रियंका कुमारी ने मथुरापुर ओपी में एक आवेदन देकर गुहार लगाई थी कि मुजफ्फरपुर ज़िले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के पितौंझिया निवासी स्व विकास तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी एवं स्व शम्भू तिवारी के पुत्र अमित कुमार तिवारी ने 20 जनबरी को मथुरापुर से अपहरण कर दोनो ने बलात्कार किया था! पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना कांड संख्या 16/2021 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था!
बीती रात पुलिस को दोनो अपराधियों के मुजफ्फरपुर में होने की गुप्त सूचना मिली तभी पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाई, रविवार को दोनो का मेडिकल जाँच कराकर जेल भेज दिया है! कांड के अनुसंधानकर्ता मनीषा कुमारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को उनके घर से ही गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है! उन्होंने बताया कि पीड़िता मथुरापुर में भाड़े के मकान में रहकर जॉब करती थी !