समस्तीपुर: जमीनी विवाद में भाइयों के बीच भिड़ंत, दो भाई गंभीर रूप से घायल। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के इनायतपुर धमौन गांव भाइयों के बीच हुए खूनी संघर्ष में बड़े भाई ने छोटे भाइयों को खंती से वार कर जख्मी कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी रामप्रवेश राय और राम इकबाल राय को शुक्रवार रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना के बारे में जख्मी रामप्रवेश राय के पुत्र निशांत कुमार ने बताया कि उनके पिता का अपने ही गोतिया में चाचा रामाशीष राय के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 

निशांत के अनुसार उसके बास की जमीन 25 धूर है उनके चाचा रामाशीष राय उक्त जमीन में अपने हिस्से की जमीन दे चुके हैं। जबकि उनके पिता के हिस्से की जमीन पर वह अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई फिर मारपीट होने लगी। इसी दौरान रामाशीष राय और उनके लोगों द्वारा पाटीदार में लगने वाले छोटे भाई रामप्रवेश राय और राम इकबाल राय पर खंती से वार कर दिया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हल्ला होने पर जुटे आसपास के लोगों ने मामला शांत कराया और जख्मी दोनों को भाईयों को तत्काल पटोरी पीएचसी मे लाया। जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया। देर रात सदर अस्पताल पहुंचे दोनों भाइयों की हालत नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उसे पटना रेफर कर दिया है। नगर थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि सदर अस्पताल के सूचना पर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को बयान के लिए भेजा गया था। दोनों को बेहोशी की स्थिति में रहने के कारण बयान नहीं हो पाया है। पुलिस मामले

की जांच कर रही है।

Previous Post Next Post