समस्तीपुर में छात्र को मारी गोली, स्थिति गंभीर सदर अस्पताल में भर्ती। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसा गांव में मंगलवार शाम बाजार से घर लौट रहे आईटीआई के छात्र सौरभ कुमार को बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। सौरभ के कमर में गोली लगी है। हल्ला होने पर जुटे लोगों ने सौरभ को दलसिंह सराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।


 सदर अस्पताल में सौरभ का उपचार चल रहा है सौरभ गांव के अरविंद कुमार महतो का पुत्र बताया गया है। जख्मी युवक की मां श्वेता सुमन ने बताया कि उनका पुत्र शाम में बाजार से घर लौट रहा था इसी दौरान खोकसा पोखर के पास पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली की आवाज पर जब आसपास के लोग जुटे तो सौरभ को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। मां ने बताया पुराना केस उठाने के लिए मिल रही थी धमकी

जख्मी युवक की मां श्वेता ने बताया कि गत 28 अप्रैल को गांव के ही साकेत महतो आदि ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था ।उनके पति अरविंद महतो को भी जख्मी कर दिया था ।इस मामले को लेकर दलसिंहसराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी द्वारा इस केस को उठा लेने की बार-बार धमकी दी जा रही थी। मां का आरोप है कि केस नहीं उठाने के कारण ही उनके पुत्र पर गोली चलाई गई है।  दलसिंहसराय डीएसपी


दिनेश पांडे ने बताया कि युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिली है युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है अभी युवक का बयान नहीं आ पाया है घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Previous Post Next Post