समस्तीपुर: विश्व तम्बाकू निषेद्य दिवस पर ज़िले में कई कार्यक्रम आयोजित। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! विश्व तंबाकू निषेद्य दिवस के मौके पर बुधवार को सदर अस्पताल व स्टेशन परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल में चिकित्सक एवं सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने तंबाकू एवं उसके उत्पाद का सेवन नहीं करने तथा स्वजन और इष्ट मित्रों को भी इस से परहेज कराने के प्रयास का संकल्प दोहराया। सिविल सर्जन डॉ एस के चौधरी की अगुवाई में उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य प्रबंधक समेत कई चिकित्सकों के साथ साथ दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे। वहीं दूसरी ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अतिरिक्त केंद्रों पर भी उक्त कार्यक्रम के तहत संकल्प दोहराया गया।

 इस मौके पर सिविल सर्जन ने लोगों ने तंबाकू छोड़ने का अह्वान किया। उन्होंने कहा कि तंबाकू मौत की ओर ले जाती है। इसके सेवन से कैंसर, दंमा जैसी घातक बीमारी होती है। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार, डॉ विजय कुमार,डॉ खुशबू कुमारी,डॉ नागमणि राज,डॉ सैयद मेराज़ इमाम, डॉ रश्मि रानी, डॉ राजीव कुमार झा, डॉ पवन कुमार, डॉ मो0 तारिक आदि थे।

उधर, समस्तीपुर जंक्शन पर प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआरएम आलोक अग्रवाल ने कहा कि तंबोकू खुद और दूसरों के लिए भी हानि कारण है। इसके सेवन से लोग मौत के करीब पहुंचते हैं। लोगों की सामाजिक प्रतिष्ठा भी धुमिल होती है। कार्यक्रम को एडीआरएम जेके सिंह, सीनियर डीईएन को ऑडिनेशन आरएन झा, उपमुक्ष्य चिकित्या पदाधिकारी डॉ मिश्रा, सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीपीओ आर रंजन आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि यात्री ट्रेन के साथ ही रेलवे परिसर को तंबाकू से मुक्त रखे। तंबाकू व नशा लोगों की जिंदगी को बर्बाद कर देती है। इस मौके पर प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रानी बहन कृष्णा भाई आदि थे।

Previous Post Next Post