झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! ज़िले के स्थानीय विधायक सह विधानसभा के सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को मंगलवार को पुत्र रत्न प्राप्त हुआ है इसको लेकर समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी! बताया जाता है कि मंगलवार को एक निजी अस्पताल में उनकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया है! खबर मिलते ही उनके शुभ चिंतकों ने बधाई देने के लिए उक्त अस्पताल पहुँचे नन्हे मुन्ने शिशु को आशीर्वाद दिया!
बधाई देने वालों में, बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के चेयरमैन तैयब परवेज़, तनवीर अब्दुल्लाह, अंजुम असगर, शौकत सरफराज, शमीम अहमद,मो0 अमजद, अनवर रहमानी, मो0 राशिद,मज़हर इमाम, कोऑपरेटिव के चेयरमैन विनोद कुमार राय,,ज़िले के लोकप्रिय समाजसेवी मो0 इमाम रिज़वी,पप्पू यादव, रौशन यादव,राकेश कुमार ठाकुर, डॉ सैयद मेराज़ इमाम, डॉ सफदर इमाम, मुखिया तेज नारायण चौधरी, महफ़ूज़र रहमान हीरा,पप्पू मस्तान, विजय कुमार शर्मा, चंद्रगुप्त गुप्ता, इम्तियाज अहमद गुड्डू, अशोक चौधरी, एखलाकुर रहमान शादाब, नजमुल होदा उर्फ बच्चा बाबू,काँग्रेस जिलाध्यक्ष अबु तमीम, जदयू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी, डॉ दुर्गेश राय, परवेज़ आलम, सैकड़ों लोगों ने नवजात शिशु को शुभ आशीर्वचन दिया है एवं विधायक को बधाई दिया!