समस्तीपुर: उत्पाद विभाग की कार्रवाई से ग्रामीण से आक्रोशितों ने किया विरोध। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• सरायरंजन में ग्रामीणों ने किया घंटो सड़क जाम

समस्तीपुर ! उत्पाद विभाग
की कार्रवाई के विरोध में समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के तिसवारा पाठशाला के निकट एनएच 322 सड़क को जाम कर आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। उत्पाद विभाग द्वारा लोगों की गिरफ्तारी किए जाने को लेकर भारी आक्रोश था। आक्रोशित लोगों का कहना था कि तारी एवं शराब बेचने वालों को पुलिस पकड़ती नहीं और तारी दुकान के रास्ते जा रहे निर्दोष लोगों को पुलिस पकड़कर ले जाती है। 

शनिवार की शाम हाट एवं शौच के लिए जा रहे गांव के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर ले गया। जबकि गिरफ्तार किए जाने वाले एक भी लोग न तो शराब पीते हैं और न ही तारी पीते हैं। उन्हें उत्पाद विभाग के द्वारा बेवजह गिरफ्तार कर लिया गया। आक्रोशित लोगों का यह भी कहना था कि जब तक गिरफ्तार कर ले गये रामगुलेल सादा, फुच्ची दास, कैलास सदा, सूरज सदा, अशोक दास, विकास कुमार आदि को उत्पाद विभाग के द्वारा नहीं छोड़ा जाता है तब तक सड़क जाम रहेगा। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ईंट वगैरह आदि रखकर जाम किया हुआ था। जाम में पटना से सिल्लिगुड़ी, दरभंगा से रांची, टाटा, रामगढ एवं दूर-दूर जाने बाली बस एवं ट्रक जाम में फसे है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी। समाचार प्रेषण तक सड़क जाम जारी था। और जामस्थल पर थाने की पुलिस नहीं पहुंची थी।

Previous Post Next Post