समस्तीपुर: शराब को लेकर छापेमारी करने गए उत्पाद विभाग की टीम पर हमला। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

स्कॉर्पियो वाहन के क्षतिग्रस्त आरोपी को छुड़ाया


समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के शिवरा रोड में चंदन चौक से आगे रविवार रात उत्पाद विभाग की टीम पर लोगों ने धावा बोलकर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और गिरफ्तार किए गए आरोपी को छुराकर लेकर फरार हो गए। बीच सड़क पर चल रहे इस खेल के कारण राहगीरों को भी परेशानी हुई। इसी दौरान उस पथ से जा रहे राहगीरों द्वारा  हमले का वीडियो भी बना लिया गया ।जो कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कई लोग पुलिस लिखे स्कॉर्पियो पर डंडे से प्रहार करते हुए दिख रहे हैं 


स्कार्पियो के पीछे का पूरा शीशा तोड़ दिया गया है और आगे से भी गैर कर डंडा मारा जा रहा है कुछ देर बाद सड़क किनारे रुकी स्कॉर्पियो से पुलिसकर्मी उतरते हैं और गिरफ्तार किए लोग को बाहर निकाल देते हैं जिसके बाद स्थानीय लोग वहां से फरार हो जाते हैं। शादी समारोह के दौरान ग्रामीणों को उत्पाद विभाग द्वारा उठाने पर हुआ विवाद बताया गया है कि शिवरा चंदन चौक के आगे शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान समस्तीपुर से गई उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के नशे में होने के शक पर कुछ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए ग्रामीण को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ ले जा रही थी। इसी बात पर आक्रोशित हुए लोगों ने पुलिस वाहन को घेर लिया और उस पर पथराव शुरू कर दिया ।इस दौरान लाठी-डंडे से भी पुलिस वाहन पर हमला किया गया। 


जिसके बाद असहाय महसूस कर रहे उत्पाद विभाग की टीम ने हिरासत में लिए गए ग्रामीण को मुक्त कर दिया ।जिसके बाद लोग वहां से फरार हो गए।

पटोरी थाना अध्यक्ष जयकांत शाह ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम पर हमला की सूचना मिली है लेकिन अब तक उत्पाद विभाग द्वारा लिखित तौर पर कोई जानकारी थाना को नहीं दी गई है। उत्पाद विभाग की टीम थाना क्षेत्र में कोई छापेमारी कर रही है तो उसे जानकारी देनी है लेकिन इस छापेमारी की कोई भी जानकारी थाना के पास उपलब्ध नहीं है। उत्पाद टीम पर हमले की सूचना मिली है पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया है।

उत्पाद अधीक्षक ने क्या कहा

उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि पटोरी क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी इसी दौरान  टीम पर हमला किया गया है। पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर लिया गया है और गिरफ्तार किए गए लोग को ग्रामीणों ने मुक्त करा लिया।

Previous Post Next Post