यूपीएससी में समस्तीपुर के बच्चों का फिर बजा डंका, प्रीति, शिवम, अंजली, आशुतोष व उत्कर्ष ने मारी बाजी। UPSC Result 2023

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर | यूपीएससी के फाइनल परीक्षा परिणाम में एक बार फिर समस्तीपुर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परचम देश भर में लहराया। एक साथ जिले के पांच बच्चों ने विभिन्न प्रयास में बाजी मारी है। खानपुर ब्लॉक की प्रीति ने दूसरी बार सफलता पाते हुए 130 वी रैंक हासिल की। जबकि बिथान के शिवम कुमार ने 309 वी रैंक हासिल किया। इसी प्रकार मोरवा की अंजलि शर्मा को 450वां रैक, उजियारपुर के आशुतोष सनी ने 489 वां रैंक व मोहनपुर के उत्कर्ष ने भी यूपीएससी में सफलता पाई।

समस्तीपुर की प्रीति कुमारी ने यूपीएससी की परीक्षा में 130वां रैंक मिला है। वह खानपुर प्रखंड के रेवाड़ा सिंघियाही गांव की मूल निवासी है। प्रीति पिछली बार भी 242 वी रैंक में सफलता पाई थी, फिलहाल वह देहरादून में असिस्टेंट डायरेक्टर एक्साइज के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। उसके नाना डॉ. हरेकृष्ण राय एलएस कॉलेज से रिटायर शिक्षक हैं। उसके फूफा प्रो. अशोक कुमार एसएमआरसी के कॉलेज समस्तीपुर में शिक्षक हैं। पंजाबी कॉलोनी धरमपुर मुहल्ले में रहते हैं। प्रीति पटना से पांचवीं क्लास से प्लस टू तक की पढ़ाई की थी। उसके बाद से वह दिल्ली में रहने लगी। उसने दिल्ली विवि से ग्रेजुएशन की। प्रीति अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दादा दादी, नाना नानी व फूफा व फुआ को दे रही है। समस्तीपुर बिथान बाजार के प्रदीप टेवरीवाल के पुत्र शिवम कुमार को 309वां रैंक मिला है। उसकी कामयाबी पर परिवार के लोगों के साथ ही रिश्तेदारों व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। मूलरूप से बिथान गांव निवासी शिवम कुमार ने तीसरे प्रयास में यह सफलता पायी है। शिवम बंगलुरु में मर्सिडीज कंपनी में कार्यरत है। शिवम ने बताया कि उन्होंने पीएसपी हाई स्कूल बिथान से दसवीं की शिक्षा ली। 12 वीं की पढ़ाई मुजफ्फरपुर के संत जेवियस शिवम ने तीसरे प्रयास में सफलता मिली। शिवम ने बताया बताया कि उसे विश्वास था कि इस बार यूपीएससी की परीक्षा में सफलता जरूर मिलेगा।

मोरवा प्रखंड की अंजलि शर्मा को यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है। उसे देशभर में 450वां रैंक मिला है। मोरवा प्रखंड के सहारनपुर पश्चिमी पंचायत के व्यासपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामविलास शर्मा भगत की पोती और अशोक शर्मा की पुत्री अंजलि शर्मा ने बताया कि समाजशास्त्र विषय से प्रथम प्रयास में ही उसे यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली है। इससे पहले उसने बीपीएसी की परीक्षा पास की थी जिसके बाद आरडीओ के पद पर उसकी तैनाती हुई थी। उजियारपुर प्रखंड के बेलामेघ गांव निवासी पूर्व सरपंच डॉ. बालेश्वर सिंह के पौत्र व अरविंद कुमार के पुत्र आशुतोष सनी ने यूपीएससी की परीक्षा में 489 वां रैंक पाया है। वर्तमान में दरभंगा जिला के कीरतपुर प्रखंड में सीओ के पद पर कार्यरत आशुतोष पहले जापान की एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंजीनियर के पद भी काम कर चुके थे। आशुतोष ने बताया कि इन दोनों काम करने के बावजूद उन्होंने आइएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए अपनी तैयारी जारी रखी। नियमित पढ़ाई के बल पर उन्हें यह सफलता मिली। उन्होंने बताया कि उनके दादा पूर्व में सरपंच थे। जिनसे उन्हें लोगों की सेवा करने की प्रेरणा मिली। मोहनपुर प्रखंड के रामचंद्रपुर दशहरा निवासी आशुतोष प्रसाद राय एवं प्रो सुनीता कुमारी के पुत्र उत्कर्ष राय ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। उत्कर्ष वर्तमान में मधुबनी जिला के लौकहा प्रखंड में पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वे 66 वीं बैच की बीपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। अपने पद पर कार्य करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी जारी रखी और चौथे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। उत्कर्ष के पिता आशुतोष प्रसाद राय गड़हरा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर हैं, जबकि उनकी मां प्रो सुनीता कुमारी एसएमआरसीके कॉलेज, समस्तीपुर में इतिहास विभाग में प्राध्यापिका हैं। उत्कर्ष ने सेंट्रल स्कूल गड़हरा से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी।

Previous Post Next Post