समस्तीपुर: ट्रांसफार्मर में लगी आग मची भगदड़ कोई हताहत नही। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! जिले कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बिक्रमपुर बांदे पंचायत के वार्ड संख्या 1 में 440 वोल्ट के ट्रांसफार्मर से विधुत सप्लाई के बोर्ड में बीते शनिवार रात में आग लग गया । आग के चिंगारी देख अगल-बगल के स्थानीय लोगों में मची भगदड़ जिसे देख सूझबूझ से सूखा मिट्टी एवं हरा जंगल को जलते हुए पर फेंक आग पर काबू पाया। जिससे लाखों रुपए की ट्रांसफार्मर को आग के हवाले से बचाया गया । वही स्थानीय लोगों का कहना है 

यह ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर में लगे कॉपर तार में महिने में एक दो बार आग लग ही जाता है आग से संबंधित घटना की सूचना विभाग के कर्मचारी को दिया जाता है लेकिन विभाग कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा है आनन-फानन में विद्युत सप्लाई चालू कर चलते बनते है जिससे किसी भी समय ट्रांसफार्मर जल सकता है विभाग को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है और इसके चपेट में अगल-बगल  के घर भी आ सकता है। साथ ही लोगों के जान माल के क्षति का खतरा हमेशा बना रहता है, वहीं विधुत्त विभाग के अधिकारी इस मामले में अनजान बन किसी बड़ी घटना का प्रतीक्षा कर रहे है, लोगों ने बताया कि समय रहते ट्रांसफार्मर को ठीक नही किया गया तो एक बड़ा हादसा देखने को मिल सकता है जिसकी सारी जिम्मेदारी विधुत्त विभाग की होगी !

Previous Post Next Post