झुन्नू बाबा
समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड पर शहर के धर्मपुर के पास ट्रेन से कटकर एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। राजमिस्त्री की पहचान जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला गांव निवासी लोचन सदा का पुत्र केसर सदा 35 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर रेल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि भगवानपुर कमला गांव निवासी केसर सदा अपने ससुराल धर्मपुर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। लोगों ने बताया कि सोमवार रात वह काम निपटाने के बाद पैदल ही धर्मपुर आ रहा था। इसी दौरान धर्मपुर के पास एक माल ट्रेन लगी हुई थी। वह माल ट्रेन के नीचे से रेलवे लाइन पार करने लगा कि ट्रेन चल दी। जिस कारण व ट्रेन की चपेट में आ गया फलस्वरूप ह
ट्रेन से काटकर उसकी मौत हो गई।
परिवार के लोगों ने बताया कि रात भर जब केशव सदा घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान लोगों को जानकारी मिली कि ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हुई है। जब परिवार के लोगों ने शव देखा तो उसकी पहचान हुई।
सीमा विवाद के कारण भी कई घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा शव
उधर रेलवे व मुफस्सिल थाने की पुलिस के बीच सीमा विवाद को लेकर भी कई घंटे तक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। मुफस्सिल पुलिस का कहना था कि युवक की मौत आउटर सिंगल के अंदर हुई है।इसका पोस्टमार्टम रेल पुलिस करायेगी। हालांकि रेल पुलिस का कहना था कि इलाका मुफस्सिल पुलिस का है बाद में रेल पुलिस के शव को जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। रेल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है।