समस्तीपुर: एसपी ने कई थानाध्यक्ष को किया इधर से उधर, इनकाउंटर स्पेसलिस्ट को मुफस्सिल थाना की कमान। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! ज़िला के पुलिस कप्तान विनय कुमार तिवारी ने बड़े पैमाने पर थानाध्यक्ष को बदलकर इधर से उधर कर दिया है,वही मुफस्सिल थाना की कमान तीन बार गलेंट्री अवार्ड से नवाजे गये इनकाउंटर स्पेसलिस्ट पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र प्रसाद सिंह को सौंपा गया है, तो दूसरी ओर हाईटेक पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य को नगर थाना का कमान सौंपा गया है !

 पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को दलसिंहसराय थानाध्यक्ष,पुलिस निरीक्षक हारूनी राम को पुलिस केंद्र,पटोरी थानाध्यक्ष जयकांत साव कोपपुलिस केंद्र,पुलिस निरीक्षक कुमार बृजेश को दलसिंहसराय अंचल,विक्रम आचार्य नगर थाना, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को मुफस्सिल थाना,पुलिस अवर निरीक्षक चंद्रकांत गौरी को पूसा थाना,सीमा सिंह को कार्यालय अवर निरीक्षक दलसिंहसराय,पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा को पटोरी थानाध्यक्ष,उमा शंकर राय को मुफस्सिल अंचल,एवं धर्मेंद्र कुमार को अपराध प्रवाचक पुलिस कार्यालय समस्तीपुर बनाया गया है !



Previous Post Next Post