समस्तीपुर: खानपुर में शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस के साथ झड़प। Samastipur News


पुलिस पर गोली चलाने का आरोप पुलिस ने किया इनकार दो हिरासत में

                ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर जिले के खानपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड 10 मोहल्ला में मंगलवार को शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस शराब कारोबारी के परिवार के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी पर गोली चलाई जाने का आरोप लगाया जा रहा है। पुलिस की गोली एक महिला के दाहिने हाथ में भी लगने की बात बताई गई है।  महिला को समस्तीपुर के निजी क्लीनिक में उपचार के लिए ले जाया गया है महिला की पहचान गांव के देव नारायण महतो की पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में की गई है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि खानपुर उत्तर वार्ड 10 मोहल्ला में मुकेश कुमार शराब कारोबार के मामले में कई बार जेल जा चुका है कुछ सप्ताह पूर्व ही वह जेल से छूट कर आया था और घर पर रहकर कामकाज कर रहा था। इसी दौरान मंगलवार को अचानक खानपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम आयी और मुकेश को खोजने लगी। लेकिन मुकेश घर पर नहीं था इस दौरान मुकेश का भाई राजेश खाना खा रहा था तो पुलिस ने राजेश को ही उठा लिया।

राजेश को उठाए जाने का लोग कर रहे थे ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश शराब कारोबार में पूर्व में जेल जा चुका है लेकिन राजेश का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है जब पुलिस राजेश को गिरफ्तार कर लिए जाने लगी तो लोगों ने इसका विरोध किया जिस कारण पुलिस द्वारा गोली चला दी गई। जो गोली सुमित्रा देवी के हाथ में जाकर लगी ।इस घटना के बाद पुलिस आनन-फानन में वहां से राजेश को लेकर फरार हो गई। उधर सूचना है कि बाद में पुलिस ने जख्मी महिला को ही समस्तीपुर शहर के एक निजी अस्पताल से हिरासत में ले लिया है। 

उधर इस बावत पूछे जाने पर खानपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने गोलीबारी की घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस टीम पर उल्टा ही पीड़ित की ओर से हमला बोल दिया गया था। 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Previous Post Next Post