झुन्नू बाबा
• समस्तीपुर में परिवहन कार्यालय का कारनामा-
• चालान कटने के 913 दिन बाद आया मैसेज
समस्तीपुर जिला परिवहन कार्यालय के कर्मियों का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। एक स्कूटी धारक को सीट बेल्ट नहीं लगाने के आरोप में 1000 रुपए का चलान काट कर नोटिस भेजी गई है। पीड़ित कृष्ण कुमार झा पूरे मामले की जानकारी लेने मंगलवार को परिवहन कार्यालय पहुंचे। वहां जानकारी मिली है कि जो चालन काटा गया था। उसकी राशि जमा भी कर दी गई है।
अब इस पूरे मामले पर जिला परिवहन पदाधिकारी बलवीर दास ने कहा कि चालान यातायात पुलिस की ओर से पूर्व में मेन्यूवली काटा गया था। इसे अब ऑनलाइन किया जा रहा है। किस तरह से स्कूटी सवार को नोटिस गई और राशि जमा की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। गड़बड़ी को दूर की जाएगी। समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार झा ने बताया कि उनके मोबाइल पर 27 अप्रैल 2023 को परिवहन विभाग की ओर से मैसेज भेजा गया। इसमें सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण 1000 का जुर्माना लगाया गया है। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह चालान 26 अक्टूबर 2020 को काटा गया है ।अब इस मैसेज के मिलने के बाद पीड़ित लगातार परिवहन विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं । लेकिन कोई भी उसे स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं । उन्हें बताया जा रहा है कि गलती से आपका नंबर चला गया होगा। जुर्माना की गई राशि भी किसी ने जमा कर दी। राशि किसने जमा की है। इसके बारे में भी उन्हें जानकारी नहीं है। समस्तीपुर जिला परिवहन पदाधिकारी बलवीर दास ने बताया कि चालान मेन्यूवली यातायात पुलिस की ओर से तीन साल पूर्व काटा गया था। इसे अब ऑनलाइन किया जा रहा है। किस स्तर से इस चलान में गड़बड़ी हुई है। स्कूटी सवार को सीट बेल्ट का जुर्माना कैसे लगाया गया। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद पूरे मामले में दोषी पर कार्रवाई के साथ ही गलती को सुधारा जाएगा।