शहरी निकायों में भी अब सतत जीविकोपार्जन योजना की होगी शुरुआत : जीविका समस्तीपुर। Samastipur News

 झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! दलसिंहसराय नगर परिषद के सभागार में शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत  एएलओ के कार्यकारणी सदस्यों का सतत जीविकोपार्जन योजना पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ जीविका समस्तीपुर के डीपीएम विक्रांत शंकर सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी  दलसिंहसराय नगर परिषद , सतत जीविकोपार्जन योजना के जिला नोडल प्रशांत कुमार, सिटी मैनेजर विनय कुमार एवं ओम प्रकाश  प्रखंड परियोजना प्रबंधक दलसिंहसराय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुशील कुमार दास ने प्रशिक्षण में शामिल एएलओ के लीडर को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए बहुत ही बेहतर कार्य कर रही है शहरी क्षेत्रों में भी अब जीविका की योजना का विस्तार हो रहा है। 

वहीं जीविका डीपीएम विक्रांत शंकर सिंह ने कहा कि सतत जीविकोपार्जन बिहार में शराब बंदी के बाद देशी शराब एवं ताड़ी के उत्पादन से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवार को वैकल्पिक रोजगार देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 5 अगस्त वर्ष 2018 से शुरुआत हुई थी जिससे अब तक जिले में 6656 अत्यंत निर्धन परिवार को सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़कर रोजगार मुहैया कराया गया है वहीं जिला नोडल प्रशांत कुमार ने बताया कि समस्तीपुर में समस्तीपुर नगर निगम, रोसड़ा नगर परिषद एवं दलसिंहसराय नगर परिषद के वार्डों में भी अब सतत जीविकोपार्जन योजना की शुरुआत राज्य कार्यालय के निर्देश पर सीआरपी टीम के सहयोग से सर्वे का कार्य किया जायेगा जिसमें मुख्यतः देशी शराब एवं ताड़ी के उत्पादन से पूर्व में पारंपरिक रूप से जुड़े अत्यंत निर्धन परिवारों को चिन्हित करके उन्हें वैकल्पिक रोजगार हेतु सतत जीविकोपार्जन से जोड़ा जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला रिसोर्स पर्सन रौशन कुमार, जिला रिसोर्स एसी संजीत कुमार,  रूबी कुमारी , सिटी मैनेजर विनय कुमार ,BRP श्वेता कुमारी, एवं सभी परियोजना कर्मी एवं दीदी मौजूद थी।

Previous Post Next Post