समस्तीपुर: परिवहन विभाग ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर स्थित जुनून अकादमी में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल लोडिंग नहीं करने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने तथा लोगों को जागरूक करने के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 जिसमें जुनून अकादमी के बच्चों एवं अन्य लोगों के बीच जिला परिवहन पदाधिकारी बलवीर दास, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी गौरव लाल, मोटरयान निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, प्रवर्त्तन अवर निरीक्षक संदीप कुमार मनोज कुमार, रवि कुमार पासवान, विश्वनाथ प्रसाद,मनोज कुमार रंजन,राम नरेश राय, मनोरंजन कुमार, रजनीश कुमार, रंजीत कुमार झा, विनोद कुमार, मो0 अशीरुद्दीन,चाँदनी कुमारी, विकास कुमार, राजीव कुमार, दिनकर प्रसाद, मो0 इकरामुल एवं संजीव कुमार मुलायम समेत जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी तथा आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा एवं जुनून अकादमी के निदेशक विकास कुमार के द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी।

मोटरयान निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि जब आप घर से वाहन से निकलते हैं तो परिवार के लोग सुरक्षित घर वापसी को आप की माँ पिता पत्नी एवं सगा संबंधी राह देख रहे होते हैं, उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट पहने, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट जरूर लगायें एवं शराब पीकर कभी भी वाहन न चलायें।



Previous Post Next Post