समस्तीपुर: दिनदहाड़े एमआर से बदमाशों ने दो लाख रुपये लूटा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! नगर थाना क्षेत्र के सरकारी बस स्टैंड के समीप एक एमआर से दिनदहाड़े 1 लाख 91 हजार रुपये की लूट हो गई। बताया गया है कि नगर थाना क्षेत्र के बीएड काॅलेज आजाद चौक मुहल्ले के रहने वाले एमआर शिवनाथ झा (54) एसबीआई मेन शाखा से रुपया  निकाल कर अपने घर जा रहे थे। उन्होंने बाइक के हैंडिल में दो झोला में 1 लाख 91 हजार रुपये लटकाकर निकले। तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सरकारी बस स्टैंड के पास रुपये से भरा थैला छीन लिया और आराम से फरार हो गए। 

इस दौरान नगर थाना की गश्ती कहीं भी नजर नहीं आई और दोनों अपराधी आराम से फरार हो गए। आशंका है कि बैंक से ही दोनों बदमाश पीड़ित व्यक्ति का पीछा कर रहे थे। इस दौरान मौका देखने पर उन्होंने घटना को अंजाम दिया। यहां गौर करने वाली बात है की घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर थाना व एसपी, डीएसपी कार्यालय और आवास भी है। अगर घटना के कुछ ही मिनटों में नगर थाने की पुलिस नाकेबंदी कर देती तो दोनों बदमाश पकड़े जा सकते थे। लोगों ने बताया कि पुलिस की गस्ती नही होने के कारण अपराधी बेलगाम हो गया है !

Previous Post Next Post