समस्तीपुर: ट्रक बोलेरो की टक्कर में आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 रजवा गांव के पास सोमवार की अहले सुबह बोलेरो और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही थी। घटना के संबंध में बताया गया है कि सभी बोलेरो से वैशाली जिले से देवघर (बाबाधाम) जा रहे थे। 

ताजपुर के बंगरा थाना एनएच-28 रजवा गांव के पास बोलेरो और भूसा लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें करीब 8 लोग घायल हो गए। वहीं बताया गया कि दो की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों की पहचान धर्मशिला देवी, शशिकांत तिवारी, नाई संजीत ठाकुर और उपेंद्र तिवारी के रूप में बताई गई है। वहीं, पिंकी देवी, आशा देवी, बिंदु देवी और प्रेमशिला देवी को हल्की चोटें आई हैं। जिनका उपचार समस्तीपुर सदर अस्पताल में कराया गया है।

Previous Post Next Post