झुन्नू बाबा
• हादसे में दो घायल, एनएच को आक्रोशितों ने घंटों किया जाम
समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना अंतर्गत ताजपुर कोल्ड स्टोरेज चौक के निकट पिकअप और ईरिक्शा में बीती देर रात टक्कर हो गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। इनका इलाज रेफरल अस्पताल ताजपुर में हो रहा था, इसी बीच ईलाज़ के दौरान महिला कि मौत हो गई! मृतका की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के गोद्दोंपुर गांव निवासी उमेश शाह की पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है। वहीं, दोनों घायलों की पहचना अब तक नहीं हो पाई है। मृतक महिला और दो अन्य लोग ई-रिक्शा से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान ताजपुर थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज चौक एनएच-28 के पास ई-रिक्शा और पिकअप में टक्कर हो गई। घटना में तीनों जख्मी हो गए।
आसपास के लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, इलाज के दौरान महिला की रविवार की सुबह मौत हो गई है। मौत से गुस्साए लोगों ने एनएच-28 कोल्ड स्टोर चौक के पास सड़क घंटों जाम कर दिया। सूचना मिलने पर ताजपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है!