झुन्नू बाबा
समस्तीपुर के सीमावर्ती क्षेत्र वैशाली जिले के बलिगांव थाना के मुजफ्फरपुर-ताजपुर पथ के एन एच-28 पर भीषण सड़क हादसा में
5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है सभी लोग समस्तीपुर ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर सहनी टोल के मनोज महतो की पुत्री रिंकी देवी , कार चालक चकनूर निवासी विनोद राय के पुत्र रोहित कुमार के रूप में पहचान किया गया है बाकी तीन मृतकों की पहचान समाचार लिखे जाने तक नही किया जा सका है !
पातेपुर के बलीगांव थाना क्षेत्र के चिकनौटा चौक के पास कार और ट्रक की टक्कर में कार सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है समस्तीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर यह पूरा हादसा हुआ है यहां पर ट्रक और कार में जोरदार आमने सामने टक्कर हुई है मौके पर दो थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही सड़क हादसे को लेकर समस्तीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच जाम हो गया है !