झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! रेड क्रॉस भवन में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस के संस्थापक सह प्रथम विश्व शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित हेनरी दुनान्त के जन्म दिवस के अवसर पर समस्तीपुर ज़िले के रक्तदान समूहों को समस्तीपुर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव वीडी केशव के द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमे सेव हुमुनिटी के सचिव विश्वनाथ शर्मा,अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, बिहार यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष मो0 तमन्ना खान,गुफरान अंसारी, दीपू पोदार सनातन रक्तदान समूह के अविनाश कुमार सिंह बादल, के अलावा कई रक्तदान समूह को रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा सम्मानित किया गया है, इस अवसर पर सुनील कुमार गुप्ता, विशाल कुमार, लक्ष्मी राय, डॉ प्रदीप कुमार, नवीन कुमार आदि मौजूद थे !
मौके पर वीडी केशव ने बताया कि विश्व रेड क्रॉस के जनक हेनरी दुनन्त का जन्म 1828 को हुआ और उन्होंने ने कम आयु वर्ग में ही विश्व मे कल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया था, उन्हें विश्व का पहला विश्व शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था! उन्होंने बताया कि उनके जन्म दिवस को लेकर सोमवार को ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है !