समस्तीपुर: अश्विता ने तीन मेडल जीतकर कृषि विश्वविद्यालय का नाम किया रौशन!कुलपति। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय पूसा की छात्रा सुश्री अश्विता ए एस गौडा को कुलपति डा पी एस पांडेय ने एक समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया । अश्विता ने  अंतर्विश्विद्यालय खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर तीन मेडल हासिल कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।अश्विता को महिला वर्ग को सौ मीटर , चार सौ मीटर के विभिन्न श्रेणी की दौड में एक रजत पदक तथा दो कांस्य पदक मिले हैं।सम्मान समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय से पंचतंत्र हाल मेॆ किया गया था। कार्यक्रम से दौरान बोलते हुये कुलपति डा पांडेय ने कहा कि अश्विता ने देश भर में सिल्वर मेडल और ब्रांज मेडल हासिल कर विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढाई है । उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय में छात्रों के हित मेॆ लगातार कार्य किया जा रहा है। 

छात्रो की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिये विश्व विद्यालय में जल्द ही एक होल्डिंग और बिलबोर्ड लगाने पर भी विचार किया जा रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और अधिष्ठाताओं से भी आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवायें । उन्होंने अश्विता को उसकी उपल्बधियोॆ के लिये प्रशस्ति पत्र एवं मेडल भी प्रदान किया । कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से किया गया । छात्र कल्याण निदेशक डा रंजन लायक ने अश्विता सी तारीफ की और कहा कि उससे प्रेरणा लेकर अन्य छात्रो को भी अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शित करने का प्रयास करना चाहिये । कार्यक्रम को दौरान मंच संचालन डा राजेश कुमार नो किया । सम्मान समारोह मेॆ कुल सचिव डा मृत्युंजय कुमार , निदेशक शिक्षा डा एम एन झा, डीन पी जी सीए डा के एम सिंह, विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष डा राकेश मणि शर्मा , सूचना पदाधिकारी डा कुमार राज्यवर्धन समेत विभिन्न वैज्ञानिक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे। बतादें की अखिल भारतीय अंतर कृषि विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हरियाणा के सीसीएसएचएयू हिसार में आयोजित हुआ था !

Previous Post Next Post