समस्तीपुर: समस्तीपुर रेल मंडल में माह अप्रैल में सेवानिवृत हुए 11 कर्मियों के बीच ₹ 3.22 करोड़ राशि वितरित। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर रेल मंडल में अप्रैल में कुल 11 रेलकर्मी दिनांक 30.04.2023 को रेल सेवा से सेवानिवृत हुए। इस कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक/समस्तीपुर,आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर स्थित ’मंथन सभागार’ में किया गया। रेलवे बोर्ड के Go Green Initiative के अन्तर्गत  पेपरलेस कार्य को बढ़ावा देने के उद्देष्य से सभी कर्मचारियों को HRMS MODULE के माध्यम से सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया था। इन निर्देशों का शत-प्रतिशत  अनुपालन करते हुए दिनांक 30.04.2023 को समस्तीपुर मंडल से सेवानिवृत हो चुके सभी 11 कर्मियों के समापक भुगतान के सभी मामले HRMS MODULE के माध्यम से निष्पादित किये गये हैं।

 इस मंडल के सभी कर्मचारियों को पेंषन भुगतान हेतु ई-पीपीओ जारी किया जा चुका है, जिसकी प्रति भी उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। ई-पीपीओ जारी होने से अब सेवानिवृत रेलकर्मियों को पेंशन  का भुगतान सेवानिवृति के अगले माह से ही प्रारम्भ हो जायेगा। साथ ही, सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मियों को उनके सेवा पुस्तिका की छायाप्रति भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि भविष्य में सेवा संबंधी विवादों के निस्तारण पारदर्शिता बनी रहे। 

समापक भुगतान की राषि लेखा विभाग के द्वारा Neft/RTGS के माध्यम से सीधे सेवानिवृत कर्मियों के बैंक खातों में भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत हो रहे सभी 11 रेलकर्मियां के लंबी रेल सेवा से जुड़े उनके अनुभवों को भी रेल मंत्रालय द्वारा संचालित ’अनुभव पोर्टल’ पर अपलोड किया गया है। यह समापक भुगतान समारोह आलोक अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक/समस्तीपुर के नेतृत्व में आयोजित किया गया एवं इसका संचालन राजीव रंजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समस्तीपुर के द्वारा किया गया। इसके अलावा इस समारोह में अपर मंडल रेल प्रबंधक-। मनीष शर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि आदित्य उज्ज्वल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर राहुल देव एवं मंडल परिचालन प्रबंधक/कोचिंग श्रीमती संगीता मीणा सहायक मंडल वित्त प्रबंधक-।। राम शंकर सिंह कर्मचारी  यूनियन के प्रतिनिधि मनोज  कुमार, आशीष कुमार सहाय एवं अजा-अजजासंगठन के, मंडल अध्यक्ष अर्जुन कुमार, तथा रेलवे पेन्शनर Association /समस्तीपुर के जोनल तथा मंडलीय अध्यक्ष एस. एन. सिंह, सहित सेवानिवृत हो रहे समस्त कर्मी एवं उनके कई आश्रित भी समारोह में उपस्थित थे। इस सेवानिवृति षीर्ष पर सामान्य समापक भुगतान के रूप में कुल ₹ 3.22 करोड़ की राशि संबंधित बैंक के माघ्यम से भुगतान की गई है।

अन्त में, इस समापक भुगतान समारोह का समापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री राजीव रंजन के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न हुआ।

Previous Post Next Post