झुन्नू बाबा
• पोषण पुनर्वास केंद्र में कुषोषित बच्चों को दी जा रही हैं ये सुविधाएं
समस्तीपुर सदर अस्पताल का पोषण पुनर्वास केंद्र कुषोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस केंद्र में अभी जिले के आठ कुपोषित बच्चों का उपचार चल रहा है। जिन्हें डॉक्टरों की सलाह के हिसाब से डाइट दी जाती है। कुपोषित घोषित बच्चों को मां के साथ इस केंद्र में पहले 14 दिनों तक रख कर डाइट दी जाता है। अगर बच्चों में कुपोषण से मुक्ति नहीं हुई तो उसे एक महीने तक रखने का भी प्रावधान है।
कोरोना काल में इस केंद्र को बंद कर दिया गया था। करीब छह माह पूर्व इस केंद्र को फिर से शुरू किया गया है। लेकिन लक्ष्य के अनुसार इस केंद्र में कुपोषित बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल की ओर से इस केंद्र को चलाया जा रहा है। सरकारी प्रावधान के अनुसार केंद्र में कुपोषित बच्चा व उसकी मां की देखरेख की जा रहा है। पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चे को 14 दिनों के लिए रखा जाता है। डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही डाइट दी जाती है। अगर यहां रखा गया कोई बच्चा 14 दिन में कुपोषण से मुक्त नहीं हो पाता है तो उसे एक माह तक भी यहां रखे जाने का प्रावधान है। भर्ती हुए बच्चे के वजन में न्यूनतम 15 प्रतिशत की वृद्धि के बाद ही यहां से डिस्चार्ज किया जाता है। बच्चे को एनआरसी में भर्ती करने के लिए कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं। आंगनबाड़ी सेविका अपने पोषक क्षेत्र में आने वाले सभी लाभार्थियों में से अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान करती है फिर उसे पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर करती है। जहां वृद्धि निगरानी के क्रम में बच्चों का वजन, लंबाई एवं ऊंचाई की माप के बाद अति गंभीर कुपोषित के श्रेणी में आए बच्चों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र एवं पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया जाता है एवं उसकी निगरानी भी की जाती है। रेफर किए गए बच्चों की फिर से जांच कर अति कुपोषित की पहचान करना। बच्चे के पोषण का ख्याल रखना। बच्चों के पोषण पर अभिभावकों को सलाह प्रदान करना।
भर्ती किए गये कुपोषित बच्चों की 24 घंटे उचित देखभाल करना। पोषण पुनर्वास केंद्र में डिस्चार्ज के बाद हर 15 दिन में 2 माह तक 4 बार फॉलोअप करना । रोजना 300 रुपए खर्च भी देने का प्रावधान है।