समस्तीपुर: शादी समारोह में युवक का पिस्तौल चमकाना युवक को पड़ा महंगा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह में बीते 7 मई की रात्रि आयोजित एक शादी समारोह में देसी पिस्तौल लहरा कर दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।  बदमाश की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर वार्ड नंबर 5 निवासी मनोज सहनी के पुत्र संजय सहनी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि घटना की रात में एसआई राधा मोहन सिंह, सिपाही निरंजन कुमार, योगेश कुमार और प्रभात कुमार क्षेत्र में रात्रि गश्ती मे थे।

 इसी दौरान बरहेता के पास पहुंचने पर उन्हें बरहेता राजेश सहनी के घर के पास शादी समारोह एक बदमाश के द्वारा देशी पिस्तौल लहराया लहराने की गुप्त सूचना मिली। जिससे वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुलिस की गश्ती टीम पकड़ीडीह स्थित राजेश सहनी के घर के पास पहुंची। जहां पुलिस को देखकर उक्त बदमाश भागने लगा, जिसे  एसआई राधा मोहन सिंह ने सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की तलाशी लेने पर उसके कमर से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल तथा एक 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया। जिसे पुलिस के द्वारा जब्त करते हुए गिरफ्तार आरोपी बदमाश को अपने साथ थाने ले जाया गया। उसके पास से पुलिस ने एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल और 22 सौ रुपए भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है और उसके ऊपर अंगारघाट थाना में पूर्व से एक मामला भी दर्ज है।

Previous Post Next Post