झुन्नू बाबा
समस्तीपुर ! सरायरंजन थाना क्षेत्र के किशनपुर युसूफ गांव के समीप एसएच 88 के किनारे स्थित सुंदरम फ्यूल सेंटर से आधा दर्जन अपराधियों ने हथियार के बल पर शुक्रवार की शाम करीब 03 बजे कैश काउंटर से 1लाख 87 हजार रुपए लूट लिए। पंप पर मौजूद 7 ग्राहकों से भी 20 हजार रूपए लूट लिए। वही सीसीटीवी का हार्ड डिक्स भी लूटकर अपने साथ ले गए। उसके बाद अपराधियों ने अपनी बाइक में पेट्रोल भरवा लिया। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की। इसके बाद सभी वरुणा पुल होते हुए दक्षिण दिशा में भाग निकले।
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे। पंप पर मौजूद नोजल मैन अमरजीत कुमार एवं मनीष कुमार ने बताया कि एक लाख 77 हजार 375 रुपए कैश काउंटर से लूटा एवं अमरजीत कुमार एवं मनीष कुमार के पास से चार चार हजार रुपए लूट लिए। वहीं ग्राहकों से करीब 20000 रुपए लूट लिया। लोगों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविकांत कुमार एवं सदर डीएसपी दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए पंप कर्मियों से भी पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है। पंप के मालिक दीपशंकर कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना हमारे पंप पहली बार हुई है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। क्षेत्र में हुई दो दो घटनाओं को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही है। वही लोगों का कहना है कि अब पुलिस इसमें क्या सफलता हासिल करती है यह तो समय बताएगा। इधर सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि 2-2 घटनाएं हुई है। इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बैजनाथ साहनी, मुकेश कुमार, पूर्व जिला पार्षद हरेराम सहनी, राम कुमार झा आदि ने पुलिस से सभी अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।