झुन्नू बाबा
नामांकन 03 मई से 09 मई तक
समस्तीपुर: उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 5 पंचायतों में होने वाले उपचुनाव को लेकर सुचना का प्रकाशन आज मंगलवार 2 मई को कर दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उजियारपुर डॉ भृगुनाथ सिंह ने बताया कि, प्रखंड के लोहागीर, गावपुर, बेलामेघ, भगवानपुर देसुआ व पतैली पश्चिमी पंचायत में विभिन्न पदों के लिए होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर सुचना का अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है।
जिसके तहत गावपुर व पतैली पश्चिमी पंचायत में सरपंच पद, बेलामेघ पंचायत में ग्राम कचहरी के पंच पद, तथा भगवानपुर देसुआ व लोहागीर पंचायत में ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए बुधवार 03 मई से 09 मई के सुबह 11 बजे से संध्या 4 बजे तक, विहित प्रपत्र में नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जिसमें नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र, आरक्षित पद के लिए जाति प्रमाण पत्र व शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे। जिसमें मतदाता सुची की छायाप्रति व मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति, तथा नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व प्रखंड कार्यालय से नामांकन रसीद लेना अनिवार्य होगा। नामांकन की सारी प्रक्रियाएं प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में करायी जाएगी, तथा मतदान के उपरांत मतगणना की प्रक्रिया भी ई किसान भवन में ही करायी जा सकती है। जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। निर्वाची पदाधिकारी श्री सिंह ने यह भी बताया कि, मतदाता सूची का भी अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है।