समस्तीपुर: जीविका सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र में ऑनलाइन वेबिनार सीरीज का शुभारंभ हुआ। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! जीविका के सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केन्द्रों के शिक्षार्थियों का उद्बोधन सह मार्गदर्शन हेतु ऑनलाइन वेबिनार का शुभारंभ किया गया | इसमें जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा ग्रामीण किशोरों व युवाओं के सर्वांगीण कैरियर विकास में शिक्षा के महत्व एवं सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केन्द्र के भूमिका विषय पर वेबिनार में अपने विचार तथा अनुभव को साझा किया |

कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार ने छात्र-छात्राओं को जीविका परियोजना में संचालित विभिन्न गतिविधयों के बारे में संक्षिप्त में जानकारी दिया तथा अपने कार्यानुभव को बताया| उन्होंने सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केन्द्र के महत्व के साथ भविष्य में यहाँ पर संचालित होने वाली कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया | उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षा एक बड़ा हथियार है और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे-बच्चियों को सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केन्द्र के माध्यम से हर अवसर का लाभ उठाना चाहिए | उन्होंने कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा वेबिनार के अंत में ऑनलाइन पूछे गए प्रश्नों का जबाब भी दिया और उनका मार्गदर्शन किया |

ज्ञात हो कि पुरे बिहार में जीविका के 100 सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र इस वर्ष स्थापित किए गए हैं जिसमें से 4 सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केन्द्र जिला समस्तीपुर जिले के चार प्रखंड में संचालित हैं| यहाँ पर भौतिक अध्ययन कक्ष के साथ डिजिटल कक्ष की व्यवस्था की गई है जहाँ प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था की गयी है | पुस्कालय में स्वाध्याय, कैरियर काउंसिलिंग, विभिन्न संस्थानों में नामांकन, छात्रवृति, समग्र आकांक्षावर्धन सह क्षमतावर्धन हेतु व्यक्तित्व निर्माण इत्यादि सूचनाओं व अवसरों की जानकारी मिलेगी |

बुधवार के आयोजन में जिले के चारों सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केन्द्रों पर लगभग 50 से 60 की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के  छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और वेबिनार को सुना तथा समझा|

Previous Post Next Post