समस्तीपुर: 15 वर्ष पूरे होने के मौके पर दो दिवसीय निशुल्क ब्लड जाँच शिविर का आयोजन। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर ! सीरम डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर पुरानी महिला कॉलेज के सामने काशीपुर समस्तीपुर में स्थित  सीरम डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर का 15 वर्ष पूरा हो गया है उस के उपलक्ष में  शनिवार एवं रविवार को 15 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में 31 प्रकार का ब्लड जांच निशुल्क किया जाएगा और उसी दिन ₹299 में पेट का अल्ट्रासाउंड किया जाएगा

 सीरम डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह उत्तर बिहार का सबसे बड़ा डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर है स्वस्थ शरीर स्वस्थ समाज सीरम डायग्नोस्टिक एंड एंडिमेजिंग सेंटर विगत 12 वर्ष से रविवार को फ्री में प्रत्येक रविवार को ब्लड शुगर जांच फ्री में करते आए हैं 15 वर्ष में तकरीबन 9 लाख से ऊपर मरीज सन्तुष्ट हुये है सीरम डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर में अनुभवी डॉक्टर अनुभवी टेक्नीशियन जिससे जांच रिपोर्ट और भी गुणवत्ता पूर्वक किया जाता है सभी जिला वासियों से अनुरोध है कि 2 दिन 27 तारीख 28 तारीख को अपने शरीर के लिए एक दिन आकर सेवा का लाभ उठाए। सीरम डायग्नोस्टिक एंड इमेजिंग सेंटर पुरानी महिला कॉलेज के सामने काशीपुर समस्तीपुर ! संस्था के चेयरमैन रौशन कुमार ने कहा कि लगातार पिछले 15 वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवाभाव से कार्य करते आ रहें, ये सिलसिला लगातार जारी रहेगा !

Previous Post Next Post