झुन्नू बाबा
जनता बोली हमें नाज़ है विधायक शाहीन पर
समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हकीमाबाद स्थित राजघाट के पास बूढ़ी गंडक नदी पर पुल की मांग काफी समय से समस्तीपुर , उजियारपुर तथा वारिसनगर प्रखंड के ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी। जिसको देखते हुए समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के प्रयास से ग्रामीणों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विधायक ने लगभग 40 करोड़ रुपये के बजट से बूढ़ी गंडक नदी पर पुल के प्रस्ताव को पास करवाया ।
परसो बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री सह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हकीमाबाद के राजघाट से वारिसनगर प्रखंड के नागरबस्ती के बीच लगभग 40 करोड़ रुपये लागत से पुल निर्माण कराने हेतु विभागीय स्वीकृति प्रदान की l तदुपरांत आज इसकी निविदा दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी है l जिसको लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है l पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने बताया इस पुल से समस्तीपुर प्रखंड और वारिसनगर प्रखंड की दूरी 10 किलोमीटर कम हो जाएगी। अब कुछ मिनटों में लोग समस्तीपुर से वारिसनगर , खानपुर , बहेरी पहुंच जाएंगे l समय की काफी बचत होगी l पुल के बनने की वजह से क्षेत्र के लगभग चार दर्जन गांव में रहने वाले 80,000 से अधिक लोगों को सहूलियत मिलेगी l स्थानीय लोगों ने लगातार इस पुल के निर्माण को लेकर के आवाज उठाते रहे हैं। जिसको विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने साकार किया है और लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने प्रेस को बतलाया कि पुल की लम्बाई 334 मीटर तथा कुल लागत लगभग 41 करोड़ रुपये होगी l पुल का टेंडर 19 जून 2023 को होगा तथा इसका निर्माण कार्य 24 महीने में पूर्ण करना होगा l उन्होंने कहा कि इस पुल के निर्माण की मांग को लेकर बिहार विधानसभा में कई बार आवाज बुलंद की थी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के समय समीक्षा बैठक में भी ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से इस ओर अपेक्षित पहल करने का अनुरोध किया था l पुल की स्वीकृति मिलने तथा निविदा आमंत्रित किये जाने पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , मुखिया राजीव राय, सरपंच शिवसागर महतो , उप प्रमुख राजेश कुमार , मुखिया लक्ष्मण पासवान , पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय राजेश , साहित्यकार रामाश्रय राय राकेश , पूर्व जिला पार्षद रमेश राय, पूर्व मुखिया चन्दन कुमार , पूर्व मुखिया प्रेम कुमार राय, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार , पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिह, मुखिया जागेश्वर बैठा , मुखिया अजय कुमार, पूर्व सरपंच सियाशरण पासवान, राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम, राजद जिला महासचिव रामकुमार राय, जिला सचिव राकेश यादव , कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव , मठ मंदिर के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा पिंटू, पप्पू मस्तान, डॉ सफदर इमाम, एखलाकुर रहमान शादाब,छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव , राजद नेता प्रोफेसर रजनीश कुशवाहा ,रविन्द्र कुमार रवि , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल, रंजीत कुमार रम्भू , प्रमोद कुमार पप्पू , मनोज कुमार राय, जयलाल राय, सैयद शाहनवाज हसीब , सैयद फैसल आलम मन्नू, राकेश कुशवाहा , अरुण कुशवाहा , रवि आनंद, मोo आसिफ इकबाल , अंकित वर्धन , धर्मेन्द्र महतो , गुड्डू सिह, डाo अमरजीत कुशवाहा , मोo अमरोज , डाo रामपुकार सिह आदि ने विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन को बधाई देते हुए पथ निर्माण मंत्री सह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पार्टी आभार व्यक्त किया है l राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के अथक प्रयास से क्षेत्र के लोगो की चिरप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है l यह समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी l समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास मॉडल की चर्चा आज सूबे बिहार में हो रही है l सच तो यह है कि विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन विकास पुरुष की पर्याय बन चुके है l यह समस्तीपुर के लिए सुखद व गौरव का क्षण है l समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगो को अपने विधायक पर नाज है l