समस्तीपुर: एमसीआईयू का पांचवा राष्ट्रीय सम्मेलन तीन दिवसीय आयोजित। Samastipur News


• साम्प्रदायिक ताकतों को परास्त करने का दोहराया संकल्प 

                ( झुन्नू बाबा )

समस्तीपुर ! भारत की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एम.सी.पी. आई (यू) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन समस्तीपुर के मथुरापुर गजराज पैलेस के सभागार में आयोजित हुआ इससे पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड कुलदीप सिंह ने झण्डारोहण करने के बाद सभागार में सम्मेलन का विधिवत उद्‌घाटन किया उन्होंने कहा कि कारपोरेट जगत के इशारे पर चलने वाली केन्द्र की मोदी सरकार जाती और धर्म की राजनीति चलाकर मेहनत कश मजदुर और किसानों के अधिकारों का हनन कर रही है। 

सम्मेलन को ऑल इण्डिया किसान फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड प्रेम सिंह भंगू ने कहा कि देश में किसान आन्दोलन और किसानों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड गोपीकिशन ने देश के मजदूरों की समस्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और मोदी सरकार के श्रमिक विरोधी बनाये जा रहे काले कानूनों की निंदा करते हुए मजदुर आंन्दोलन को तेज करने का आव्हान किया सम्मेलन आरम्भ होने से पूर्व पार्टी के पोलिट ब्यूरो सदस्य प्रदेश सचिव कॉमरेड विजय कुमार चौधरी ने विभिन्न प्रांतो से आए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया आयोजक समीति के अध्यक्ष निरन्जन कुमार महामंत्री मनोरजन कुमार ठाकुर ने समस्तीपुर जिले कि पार्टी की स्थिति

से अवगत कराया और प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया तत्पश्च्यात राष्ट्रीय महासचिव ने राजनैतिक रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया जिस पर बहस आरम्भ हुई जो देर रात्री तक चली ! प्रवक्ता नदीम खान ने बताया कि समस्तीपुर की ऐतिहासिक धरती जहाँ जन जन के नायक कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि है, इस पावन भूमि से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया है !

Previous Post Next Post