झुन्नू बाबा
समस्तीपुर। जिला मुख्यालय में मोबाइल व चेन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है। शहर में पुलिस की कड़ी चौकसी के दावे के बीच चेन स्नेचिंग की घटनाएं होना, कई सवाल खड़ा कर रहा है। बुधवार के दिन नगर थाना के केंद्रीय विद्यालय रोड स्थित डीआरएम आवास के पास की है। जहां दोपहर लगभग तीन साढ़े तीन बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने दंत चिकित्सक डॉ. जीडी सिंह की पत्नी इंदरप्रीत सिंह के गले से सोने का चेन खींचकर फरार हो गया।
इस संबंध में दंत चिकित्सक डॉ. जीडी सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर उनकी पत्नी इंदरप्रीत सिंह पैदल ही घर से बाजार की ओर जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने गले से सोने का चेन खींच कर फरार हो गया। सोने के चेन का किमत लगभग पचास हजार रुपए होगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में नगर पुलिस से शिकायत की गयी है।
बतादें कि कुछ दिनों पूर्व भी काशीपुर लखना चौक हनुमान मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने डॉक्टर केजीएन सिंह की पत्नी के गले से सोने का चेन छीन लिया था। इस मामले में भी अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। जबकि इस घटना का पूरी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद है। लोगों ने बताया कि पुलिस की नाकामी के कारण लगातार मोबाईल, चैन, एवं रुपये की लूट की घटनाये बढ़ रही है बावजूद इसके पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है, लोगों ने बताया कि डायल 112 तो दिखाई देता है पर किसी खास स्थान पर गाड़ी खड़ी कर अवैध धंदेबाज़ों के साथ दिखाई दिये जातें हैं ! डॉ केजीएन सिंह के पुत्र राजन सिंह ने नगर थाना को सीसीटीवी उपलब्ध करा देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नही किया जाना कहानी बहुत कुछ बयान कर रही है !