समस्तीपुर: दरवाजे पर पानी फेंकने के विवाद में महिला को जिंदा जलाने का प्रयास। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

• गंभीर स्थिति में चल रहा है एक निजी क्लीनिक में उपचार

समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सोनसा बछौली वार्ड 3 मोहल्ला में सड़क पर पानी फेंकने को लेकर हुए विवाद में एक महिला के साथ पहले मारपीट की गई फिर मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया। महिला गांव के हीरा भारती की पत्नी पिंकू देवी बताई गई है महिला को गंभीर स्थिति में परिवार के लोगों ने शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। 

जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित महिला के भाई अरविंद गिरी का कहना है कि उनके बहन के पटिदार मोती भारती, संजू देवी आदि से लंबे समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार को दरवाजा के सामने पानी गिराए जाने के विवाद पर मोती भारती आदि ने अपने लोगों के साथ मिलकर पिंकू देवी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बाद में उक्त लोगों ने उसके शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर जिंदा जलाने का प्रयास किया। हालांकि इस घटना के दौरान महिला का पति हीरा भारती तमाशबीन बना रहा। यहां तक कि गांव के लोगों द्वारा जब उन्हें जानकारी दी गई कि उनकी बहन के साथ मारपीट की गई है और उसे आग लगाकर जलाने का प्रयास किया गया है तो वह अपने लोगों के साथ बछौली गांव पहुंचकर उसे उपचार के लिए समस्तीपुर लाया।  पति पर लगाया पाटीदारों के साथ मिले होने का आरोप

जख्मी महिला पिंकू देवी के भाई ताजपुर थाना क्षेत्र के चकपहाड़ गांव निवासी अरुण गिरी ने बताया कि इस घटना के दौरान उसके जीजा हीरा भारतीय तमाशबीन बने रहे। कहीं ना कहीं वह उनकी बहन से पिंड छुड़ाने के लिए अपने पाटीदारों से मिले हुए हैं। क्योंकि जब अपनी बहन को लेकर अस्पताल पहुंचे तो वह साथ नहीं आए। घर परिवार के लोगों ने इस घटना की जानकारी खानपुर थाने को दी है। खानपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि घटना की उन्हें जानकारी मिली है। लेकिन पीड़ित परिवार उपचार कराने के लिए समस्तीपुर गये हुये हैं। जिस कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका है। पुलिस पदाधिकारी को भेजकर बयान लेने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post