समस्तीपुर: लूट की योजना बनाते एक बदमाश को पुलिस ने दबोचा। Samastipur News

झुन्नू बाबा 

समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना पुलिस ने बीते 25 मार्च को लूट की योजना बना रहे एक अपराधी को चांदपुरा स्थित बाबा शैलेश मंदिर के पास से गिरफ्तार किया था। जिसकी पहचान लाखो कुमार के रूप में हुई थी और पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया था। वहीं, अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे थे। इसको लेकर पटोरी थाने में थाना कांड संख्या 224/23 दर्ज किया गया था व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।

 इसी मामले में पुलिस ने आसूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अंधेरे का फायदा उठाकर भागे अपराधी रंजय महतो को थाना क्षेत्र के सरहदमाधो स्थित निजी आवासीय मकान से गिरफ्तार कर लिया गया। इसको लेकर समस्तीपुर एसपी ने बताया कि बीते 25 मार्च की शाम पुलिस को पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुरा गांव स्थित बाबा शैलेश मंदिर के पास तीन अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा इक्कठा होकर लूट की योजना बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक अपराधी लाखो कुमार को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं, दो अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे थे। जिसमें से एक अन्य अपराधी रंजय महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जरूरी पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

Previous Post Next Post